PATNA में कारोबारी से अपराधियों ने मांगी रंगदारी

KHUSRUPUR THANA

PATNA में कारोबारी से अपराधियों ने मांगी रंगदारी 10 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, इसी विवाद में 23 साल पहले भाई की हुई थी हत्या

पटना जिले के खुसरूपुर में जूपा-चप्पल के कारोबारी से अपराधियों ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से जान-माल की गुहार लगाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रंगदारी नहीं देने पर भाई को मार डाला था

पीड़ित कारोबारी दीपक कुमार ने बताया को रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने मेरे दुकान पर ताला लगा दिया था। सोमवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दूसरा ताला लगा हुआ है। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था। इसके बाद मैंने ताला तोड़ दिया।

कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर अननोन नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुमने ताला तोड़कर अच्छा नहीं किया। इसके बदले में अब 10 लाख रुपए देने होंगे। अगर रुपए नहीं दोगे तो गोली मार देंगे। 2001 में अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर भाई की हत्या कर दी थी। अब मेरे से रंगदारी मांगा जा रहा है। पूरा परिवार डरा हुआ है। पता नहीं क्या होगा।

मामले की छानबीन की जा रही है

वहीं, इस संबंध में खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दुकान में ताला किसने लगाया था, इसकी जांच की जा रही है। इस कार्य के लिए एक अधिकारी को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *