BIHAR में खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया

KHAN SIR

BIHAR में खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया BPSC के खिलाफ प्रर्दशन में शामिल हुए थे क्‍या है नॉर्मलाइजेशन जिसका विरोध हो रहा

KHAN SIR
KHAN SIR

BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार शाम छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पटना के फेमस टीचर खान सर भी छात्रों के सपोर्ट में शामिल हुए, जिन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले ल‍िया।

उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद उन्‍हें छोड़ दिया गया। बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध है। इसलिए कार्रवाई की गई है। खान सर के बाद रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में ल‍िया, जिन्‍हें एक घंटे बाद छोड़ दिया गया।

3 बार हुआ लाठीचार्ज, 1 छात्र का सिर फूटा

शुक्रवार की सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों ने नार्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। करीब चार घंटे पुलिस और अभ्यर्थियों में नोकझोंक होती रही। इस दौरान पुलिस ने तीन बार लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में एक छात्र का सिर फूट गया और एक का पैर टूटने की बात सामने आई।

जब किसी एग्‍जाम में कैंडिडेट्स की गिनती ज्‍यादा होती है तो एग्‍जाम कई दिनों में और कई शिफ्ट में कराया जाता है। ऐसे में कैंडिडेट्स को प्रश्‍नपत्र भी अलग-अलग मिलते हैं। सभी शिफ्ट की परीक्षा होने के बाद परीक्षा कराने वाली संस्‍था हर शिफ्ट में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स, प्रश्‍नपत्र की कठिनाई और दूसरे आधार पर स्‍टूडेंट्स के नंबर नॉर्मलाइज करती है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087394867907

स्‍टूडेंट्स का कहना है कि ये नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस सभी छात्रों के लिए फेयर नहीं होती। परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट में होनी चाहिए।

इस मामले पर BPSC की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि न ही भर्ती के विज्ञापन में नॉर्मलाइजेशन का जिक्र है, न ही बाद में कोई नोटिस जारी किया गया। नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने को लेकर भ्रामक खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाई जा रही हैं। कुछ छात्र नेताओं ने जानबूझकर अभ्‍यर्थियों को गुमराह करने के लिए अफवाह फैलाई है।

bihar दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर चले ईंट-पत्थर

BIHAR स्कूल से लौट रहे छात्र को बदमाशों ने किया अगवा

BIHAR रेलवे ने 4 जोड़ी नई ट्रेन चलाने की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *