AVCC NEWS :- (ब्यूरो चीफ ताजुद्दीन जिला बलरामपुर
BALRAMPUR पुलिस अधीक्षक विकास कुमार* द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार* व *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी *श्री राजकुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व में –
https://www.facebook.com/search/top/?q=VACC%2024%20NEWS
आज दिनांक 06.12.2024 को थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा NBW वारंटी अभियुक्त संगम पुत्र बहाउ निवासी ग्राम डालपुर बकौली थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर संबंधित सम्बन्धित मामला संख्या 38/24 धारा 8/21 NDPS Act थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संगमलाल उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का विवरण*
1. संगमलाल पुत्र बहाउ निवासी ग्राम डालपुर बकौली थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री आशुतोष कुमार उपाध्याय
2. का0 अनुज कुमार
3. कां0 सत्येन्द्र कुमार
BALRAMPUR मिशन शक्ति अभियान फेज-V” के दृष्टिगत जनपद
BALRAMPUR सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा