BALRAMPUR में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया

BALRAMPUR

*पुलिस अधीक्षक BALRAMPUR द्वारा किया गया शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण, स्वास्थ्य एवं दक्षता की परख हेतु टोलीवार कराई गई ड्रिल*

 

 

VACC news/ ब्यूरो चीफ ताजुद्दीन जिला BALRAMPUR

 

 

 

*BALRAMPUR । पुलिस अधीक्षक BALRAMPUR विकास कुमार* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन BALRAMPUR में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।

 

 

 

BALRAMPUR
BALRAMPUR

 

BALRAMPUR

महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर *क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती ज्योतिश्री* एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *