RAJASTHAN यूनिवर्सिटी में ​​​​​​​​​​​​​​ग्रेड थर्ड टीचर आग से झुलसा

RAJASTHAN

 RAJASTHAN यूनिवर्सिटी में ​​​​​​​​​​​​​​ग्रेड थर्ड टीचर आग से झुलसा

 

बाइक के पेट्रोल टैंक का नहीं था ढक्कन; सिगरेट जलाते ही पकड़ी आग

 RAJASTHAN  यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक ग्रेड थर्ड टीचर आग से झुलस गया। घटना ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे की है। बताया जा रहा है कि युवक 85 फीसदी झुलस गया है। गंभीर रूप से घायल ग्रेड थर्ड टीचर को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।

NEW DELHI राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे

जानकारी के अनुसार, जयपुर के बस्सी के बड़वा गांव का रहने वाला निवासी ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता था। फिलहाल ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग होने वाली थी।

सिगरेट जलाते ही पकड़ी आग

RAJASTHAN  गांधीनगर थानाधिकारी राजकुमार ने बताया- शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऋतिक मल्होत्रा अरावली हॉस्टल में रहता था वह बाइक लेकर कहीं गया था। उसकी बाइक की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन नहीं था। जब वह कहीं रुक कर सिगरेट जला रहा था। तभी उसकी बाइक में आग लग गई और वह झुलस गया है।

ALIGARH में बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

वहीं, घायल ऋतिक मल्होत्रा ने बताया कि मैं सिगरेट पीने के लिए रुका था। तभी मेरी गाड़ी जिसकी पेट्रोल की टंकी में ढक्कन नहीं था। उसमें से गैस निकली और आग लग गई, जिससे मैं झुलस गया हूं।

RAJASTHAN
RAJASTHAN

फिलहाल यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था युवक

RAJASTHAN  यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया- ऋतिक मल्होत्रा फिलहाल राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था। वह गैर कानूनी तरीके से ही यूनिवर्सिटी के अरावली हॉस्टल में रह रहा था। दोपहर 1 के आसपास हमारी टीम को जानकारी मिली कि ड्रामा डिपार्टमेंट के नजदीक कोई छात्र झुलस गया है। इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और उसे तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *