CONGRESS बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा

CONGRESS बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा

कांग्रेस-TMC का वॉकआउट, डुप्लीकेट वोटर ID पर चर्चा की मांग कर रहे थे

बजट सत्र के दूसरे फेज का सोमवार को चौथा दिन है। लोकसभा में महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने लोकसभा में रेल मंत्री पर निशाना साधा। कहा कि जब कोई सार्वजनिक उपक्रम वेंटिलेटर पर हो, तब इंस्टाग्राम रील बनाने से कुछ नहीं होता। यह सरकार के खराब प्रबंधन का असर है।

CONGRESS बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा
CONGRESS बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा

वर्षा गायकवाड़ अनुदान की मांगों पर चर्चा में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने ये भी कहा कि दावा किया जाता है कि रेल बजट अभूतपूर्व बदलाव किए गए, जबकि ये गलत है। सच ये है कि ये फेल बजट है। मौजूदा सरकार यही नरेटिव बनाने की कोशिश करती है कि हर विकास 2014 के बाद हुआ। जबकि तथ्य ये हैं कि पब्लिक सेक्टर के उपक्रम खराब स्थिति में हैं।

इधर, राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने वॉकआउट किया। दोनों पार्टियों के सांसद डुप्लीकेट वोटर आईडी पर चर्चा की मांग कर रहे थे।

CONGRESS बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा
CONGRESS बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा

कांग्रेस, TMC ने नोटिस दिया- सदन की दिनभर की कार्यवाही रोकें तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के 10 सांसदों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया। इसके तहत उन्होंने मांग की कि सदन की दिनभर की कार्यवाही रोकी जाए और मुद्दे (डुप्लीकेट वोटर आईडी) पर चर्चा हो। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने इससे इनकार कर दिया।

 

सत्र के पिछले तीन दिन हंगामेदार रहे

बजट सत्र के दूसरे फेज के तीनों दिन (10, 11, 12 मार्च) DMK सांसदों ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) और ट्राई-लैंग्वेज को लेकर खूब हो-हल्ला किया। कांग्रेस ने गुजरात में भारत-पाक बॉर्डर पर अडाणी ग्रुप के रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने पर सवाल उठाया था। कांग्रेस ने इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *