BHOPAL मैनिट में छात्रों में विवाद के बाद हंगामा

मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के कैंपस में रविवार
रात करीब 11:30 बजे बड़ा हंगामा हो गया। फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद बढ़ने पर मामला उग्र हो गया,
जिसके चलते मैनेजमेंट को पुलिस बुलानी पड़ी।
स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद गाड़ी से टक्कर के बाद शुरू हुआ, जिसमें कई छात्र घायल हो गए।
वहीं, कुछ छात्रों ने पुलिस पर उनकी बात न सुनने और बदसलूकी करने के आरोप भी लगाए हैं।
एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि देर रात छात्रों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी।
तुरंत ही कमला नगर थाने की पुलिस और अन्य बल को मौके पर भेजा गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।