CHINDVADA अधीक्षक को निष्पक्ष जांच करने ज्ञापन देकर की मांग

CHINDVADA

CHINDVADA अधीक्षक को निष्पक्ष जांच करने ज्ञापन देकर की मांग

CHINDVADA
CHINDVADA

प्रेस विज्ञप्ति
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एवं भारत आदिवासी पार्टी ने संदिग्ध मिली लाश के मामले में पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष जांच करने ज्ञापन देकर की मांग।

https://youtu.be/GPqyEvsB0JI
*संदिग्ध परिस्थिति में गौरैया शराब दुकान के लगे कुँहे में मिलि लाश धर्मदास यादव की मौत की निष्पक्ष जांच करने की की मांग*
*पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी से की मदत की गुहार*
*पीड़ित परिवार का शक है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि ये एक हत्या है,इसी शक के आधार पर प्राथमिकी मामला पंजीबद्ध हो कर निष्पक्ष जांच कर पुत्र को न्याय दिया जाए*
छिंदवाड़ा/23/जनवरी 2025:
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे ने बताया कि,आज दिनांक 23 जनवरी 25 को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एवं भारत आदिवासी पार्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक को ग्राम गुरैया के शराब दुकान से लगे कुँहे में दिनांक 16 जनवरी 2025 को एक संदिग्ध परिस्थिति में मृतक धरमदास यादव उम्र 25 वर्ष निवासी गुरैया की लाश मिली है।
16 जनवरी 25 को संदिग्ध परिस्थिति में मिले मृतक धरमदास यादव के मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कारवाही नहीं की गई।
इसलिए पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा से मदत करने की गुहार लगाई है,भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा की पूरी टीम पीड़ित परिवार से मिलने पर परिवार ने उनके पुत्र की हत्या की आशंका जताई है,मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र दिनांक 14 जनवरी को उनसे बोल कर गया कि वो अपने दोस्त चंद्रप्रकाश अहिरवार के साथ अपने मोबाइल की सिम कार्ड लेने जा रहा है एवं वह उसके साथ गाड़ी पर बैठकर जाते हुए मैने देखा ।इसके कुछ दिन पहले ही मृतक और चंद्रप्रकाश अहिरवार के बीच मार पिटाई हुई थी,एवं चंद्रप्रकाश अहिरवार के पूरे परिवार द्वारा मृतक धरमदास यादव को पीटा गया था,और पीड़ित परिवार का कहना है कि चंद्रप्रकाश अहिरवार की पहले से ही झगड़े के रिकॉर्ड थाने में दर्ज है इसलिए पीड़ित परिवार को पूर्ण विश्वास एवं शक है कि चंद्रप्रकाश अहिरवार और कुछ अन्य लोग मिलकर मेरे पुत्र को शराब पिलाकर कुंहे में हत्या कर फेंक दिया है, क्योंकि मृतक को तैरना नहीं आता था। यह जानकारी चंद्रप्रकाश अहिरवार को बखूभी पता था, एवं जिस दिन घटना हुई उस दिन से चंद्रप्रकाश अहिरवार का मोबाइल बंद था,और उस दिन उसका लोकेशन भी भट्टी के पास ही था।इन्हीं सब कारणों से यह आत्महत्या नहीं हो सकती पीड़ित परिवार का मानना है कि उनका पुत्र निडर और धड़ासी स्वभाव का था वह आत्महत्या नहीं कर सकता है इसलिए पीड़ित परिवार की मांग है कि चंद्रप्रकाश अहिरवार या उनसे जुड़े सभी फोन रिकॉर्ड को और भट्टी के आजूबाजू के सी सी कैमरे और उनके लोकेशन को चेक कर मामले के तह तक जाया जाए,और निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है इसलिए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एवं भारत आदिवासी पार्टी के सहयोग से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की है,इस वक्त मृतक के पीड़ित परिवार से मृतक के पिता भागवत यादव,उनकी माता ममता यादव, मृतक का भाई मोहन यादव एवं आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे,भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव सलाम,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विनीत पाटिल,आजाद समाज पार्टी के उपाध्यक्ष गोलू रोड़े,आजाद समाज पार्टी नगर अध्यक्ष अजीत रोड़े,गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन विधि सलाहकार गगन भलावी,जितेंद्र कोचे, विनाल प्रजापति ,विजय रोड़े,उत्तम मंडरा,भीम आर्मी से फैजुल खान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *