PATNA में शातिर ठग गिरफ्तार, 2 साथी फरार एक महीना पहले पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी ठगी, एटीएम बरामद
PATNA के नदी थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से एक एटीएम बरामद हुआ है। जो दूसरे के नाम पर है। गिरोह के 2 सदस्य फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
फर्जी पेमेंट का स्क्रीन शॉर्ट दिखाया था
फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि एक महीने पहले गिरफ्तार व्यक्ति पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। उसने अपनी गाड़ी में 6 हजार का पेट्रोल भरवाया। साथ ही काउंटर से 4200 रुपए कैश भी लिया। मैनेजर को फर्जी पेमेंट का स्क्रीन शॉर्ट भी दिखाया था। शातिर ने पैसे नहीं भेजे, उल्टा मैनेजर का ही अकाउंट होल्ड हो गया।
मंगलवार को फिर से उसी पेट्रोल पंप पर कार से 2 लोगों के साथ पहुंचा था। जिसे कर्मचारियों ने पहचान लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार में बैठे 2 लोग फरार हो गए। अपराधी के पास से जो एटीएम मिला है, वो दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।