BIHAR के दिघवारा थानाध्यक्ष निलंबित, डोरीगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर बालू माफियाओं और अवैध कारोबार को संरक्षण देने का लगा था आरोप, स्पष्टीकरण भी मांगा गया
सारण पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सारण एसपी कुमार आशीष ने दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया है। जिसमें दिघवारा थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार है, जिनपर पर अवैध बालू के परिवहन और बालू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा था।
इस मामले की जांच एसडीपीओ सोनपुर ने की है। वहीं डोरीगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार सिंह पर भी अपने कर्तव्यों में लापरवाही और अनुचित कार्यशैली के कारण निलंबित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनके स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
निलंबन के बाद दिघवारा थाना का प्रभार जिला सूचना इकाई के अधिकारी अंकित कुमार सिंह को सौंपा गया है, जबकि डोरीगंज थाना का प्रभार साइबर थाना के अधिकारी दिलीप कुमार को दिया गया है।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई कार्रवाई
एसपी कुमार आशीष ने कहा कि जिला पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है और किसी भी अधिकारी या कर्मी को अवैध कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा।