KOTA में 42 लाख की साइबर ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार

KOTA

KOTA में 42 लाख की साइबर ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार:अकाउंट में 28 लाख ट्रांसफर करवाए, गंगानगर से पकड़ा

अकाउंट हायर कर साइबर ठगी करने के एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनिंदर सिंह (26) निवासी वार्ड नम्बर 4,19 पीटीडी चक 75 एनपी गंगानगर हाल अनूपगढ़ को पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने साइबर ठगी के लिए अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन ठगी के 28 लाख 61 हजार 787 रूपए खाते में जमा करवाये। फिर साथियों के साथ मिलकर अन्य फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर किए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी से मोबाइल फोन बरामद किया है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087394867907

साइबर थाना SHO विनोद कुमार (RPS) ने बताया 22 अगस्त को परिवादी प्रतीक ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वो बैंगलोर में प्राइवेट जॉब करता है। उसका अकाउंट कोटा के गुमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में है।उसके खाते में 42 लाख रूपए जमा थे। 19 मई को पासबुक में एंट्री करवाने गया तो पता लगा कि 26 अप्रैल से 10 मई के बीच उसके अकाउंट से 27 बार में 42 लाख 1 हजार 169 रूपए की निकासी हुई। अज्ञात व्यक्ति ने हाइटेक साइबर ठगी करके 42 लाख रूपए निकाल लिए।

शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।साइबर ठगी में प्रयोग में लिए अकाउंट व मोबाइल नम्बरों की डिटेल प्राप्त की। तकनीकी जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई। मामले में दो आरोपी रोहित गोयल (32) व हर्षराज (18) निवासी श्रीगंगानगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका।

ऐसे करते ठगी आरोपी ठगी करने के लिए सिम खरीदकर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे। आरोपी करंट अकाउंट के 8000 व सेविंग अकाउंट के 5000 रुपए देने का झांसा देकर एटीएम कार्ड,चेक बुक और नेट बैंकिंग डिटेल प्राप्त कर लेते थे।फिर लोगो से ऑन लाइन साइबर ठगी करके रुपयों को फर्जी अकाउंट में ट्रांफ़सर करवाते थे। फिलहाल ये साफ नहीं हुआ कि आरोपियों ने 42 लाख की ठगी को कैसे अंजाम दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *