JHARKHAND गुमला में मसाला व्यापारी के घर लूटपाट विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट भी की, 8 लाख रुपए कैश ले गए बदमाश
गुमला सदर प्रखंड क्षेत्र के टोटो में गुरुवार की रात के नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर मसाला व्यवसायी के घर लूटपाट की। वारदात के वक्त घर में महिलाएं और बच्चे ही थे। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100087394867907
लगभग आठ लाख रुपए नगद व 7 लाख रुपए के जेवरात की लूट हुई है। इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यावसायिक वर्गों में आक्रोश का माहौल है।
मसाला व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी चेहरे पर नकाब लगाकर अंजन रोड दुर्गा मंदिर के पास स्थित घर में घुसे थे। वारदात के वक्त घर के पुरुष सदस्य दुकान पर थे। घर के पीछे के दीवार फांदकर अपराधी घर में आए थे।
घर में घुसते ही उन्होंने हथियार के बल पर महिलाओं और बच्चों को कब्जे में ले लिया और लॉकर तोड़ कर नगद और जेवरात लूट कर भाग गए।
सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे
इधर, गुमला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस की टेक्निकल टीम पहुंचकर सैंपल इकट्ठा कर रही है।
वहीं, घटना से आक्रोशित व्यवसाय वर्ग के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। भीड भाड़ क्षेत्र में भी घर में घुसकर इस तरह से घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। गुमला एसपी से इस मामले को लेकर जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है।