Maharashtra महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह में
Maharashtra 12 लाख के फोन और सोने की चेन चोरी, आरोपियों को पकड़ने CCTV खंगाल रही पुलिस
Maharashtra के आजाद मैदान में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोने की चेन, मोबाइल फोन मिलाकर कुल 12 लाख रुपए का नकद और सामान चोरी हुआ। मुंबई पुलिस के मुताबिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है
MUMBAI बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- 8 आरोपियों की ज्यूडीशियल कस्टडी बढ़ी
समारोह में देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं शिवसेना के एकनाथ शिंदे और NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ली। इस समारोह में PM मोदी समेत उद्योग, सिनेमा और राजनीति के बड़े नाम मौजूद थे।
mumbai महाराष्ट्र विधानसभा का स्पेशल सेशन शुरू
कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए आसपास 4000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस का कहना है कि सोने की चेन, फोन और पर्स चुराने वाले चोरों ने कार्यक्रम के गेट नंबर दो से बाहर निकल रहे लोगों का फायदा उठाया।
HIMACHAL में किसान को रातभर डिजीटल अरेस्ट रखा
DELHI संसद में प्रियंका का पहला दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के जॉर्ज जैकब कूवाकाड को रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने X पर लिखा- जॉर्ज ने प्रभु ईसा मसीह के उत्साही अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है। उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
वेटिकन में एक भव्य समारोह में पोप फ्रांसिस ने उन्हें प्रमोट करते हुए कार्डिनल बनाया। यह एक धार्मिक नियुक्ति है। कूवाकाड पहले भारतीय पादरी हैं जिन्हें सीधे इस पद पर नियुक्त किया गया है।
सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित इस समारोह में दुनिया भर से पादरी शामिल हुए थे। कूवाकाड के साथ 21 और कार्डिनल्स को भी यह पद दिया गया है। कूवाकड की नियुक्ति के साथ ही भारतीय कार्डिनल्स की संख्या अब 6 हो गई है।
MAHARASHTRA पूर्व IPS बोले-डीलर ने सुले-पटोले का बिटकॉइन घोटाला बताया
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक पुलिस वैन में रविवार सुबह 2 पुलिसकर्मी मृत पाए गए। उधमपुर पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखे गए।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आपसी रंजिश से जुड़ा मामला था। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। दोनों कश्मीर से सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर, तलवाड़ा, रियासी जा रहे थे। इस घटना में एक और पुलिसकर्मी घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।