UTTAR PRADESH लाल बाल टूर्नामेंट का आयोजन

UTTAR PRADESH

UTTAR PRADESH  उतरौला बलरामपुर
लाल बाल टूर्नामेंट का आयोजन एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज में चल रहा था जिसमें उत्तर प्रदेश से और दूसरेप्रदेश से कई खिलाड़ी आए थे जिसमें फाइनल में मैंनहा देवरिया की टीम और रिजवी क्रिकेट क्लब की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087394867907

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिजवी 11 ने 118 रन का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम मेहनहा की टीम 102 रन पर अलाउड हो गई इस मैच में मेन ऑफ द सीरीज शकील रहे टीम के कप्तान वीरू का भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वप्रत्याशी हसीब खान महिला समाजवादी जिला अध्यक्ष डॉक्टर हिना कौसर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता ऐम जे एक्टिविटी के डायरेक्टर समीर रिजवी इटई रामपुर के प्रधान फखरुद्दीन के साथ-साथ कई महान हस्तियां शामिल रही रिजवी क्रिकेट क्लब के मैनेजर ऐमन रिजवी ने अपनी टीम की जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया हसीब खान द्वारा जीती हुई टीम को 110000 का पुरस्कार व रनर टीम को करीम मेमोरियल के डायरेक्टर की तरफ से₹55000 का नगद पुरस्कार दिया गया
संवाददाता जान मोहम्मद तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर की रिपोर्ट।

BALRAMPUR भादवि से संबंधित वारंटी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *