HIMACHAL में किसान को रातभर डिजीटल अरेस्ट रखा

HIMACHAL

HIMACHAL में किसान को रातभर डिजीटल अरेस्ट रखा:अकाउंट से 61 हजार उड़ाए; 6.50 करोड़ से फ्रॉड में संलिप्त बताकर धमकाया

HIMACHAL
HIMACHAL

HIMACHAL प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र सलूणी में एक व्यक्ति को डिजीटल अरेस्ट में रखने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि डिजीटल अरेस्ट के दौरान शातिरों ने उसके खाते से 61 हजार रुपए की राशि निकाल दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, चंबा जिला के अंद्राल गांव के दिनेश कुमार को वीरवार रात को मुंबई से एक अज्ञात मोबाइल नंबर के कॉल आया। इसमें बताया गया, आपका नंबर ब्लॉक होने वाला है। सेवाएं जारी रखने के लिए शून्य दबाएं। दिनेश ने जैसे ही शून्य दबाया और इसके बाद उनकी कॉल किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी गई।

दूसरे शातिर ने दिनेश को बताया गया कि वे क्राइम ब्रांच मुंबई बोल रहे हैं। साढ़े छह करोड़ के घोटाले में आपका नाम संलिप्त है। सामने वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारियों की फौज देखकर दिनेश कुमार घबरा गया। शातिरों ने दिनेश को रातभर अधिकारियों की निगरानी में रखने की बात कही। इसके बाद शातिरों ने रात भर दिनेश को डिजीटल अरेस्ट रखा।

HIMACHAL
HIMACHAL

इस दौरान शातिरों ने दिनेश से उसकी बैंक डिटेल पूछी। घबराए दिनेश ने सारी जानकारी शातिरों को शेयर कर दी। सुबह के वक्त दिनेश के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिससे उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 61,000 रुपए उड़ा लिए गए है। ठगी का शिकार व्यक्ति ने पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने खेरी पुलिस थाना में FIR कर दी है।

पीड़ित व्यक्ति पेशे से किसान बताया जा रहा है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=100087394867907

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ डिजीटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने लोगों से इस तरह के कॉल आने पर सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।

BALRAMPUR पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ट्रक से कार की दुर्घटना में घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुँचाया

BALRAMPUR भादवि से संबंधित वारंटी गिरफ्तार

RAJASTHAN यूनिवर्सिटी में ​​​​​​​​​​​​​​ग्रेड थर्ड टीचर आग से झुलसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *