BALRAMPUR  श्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद बलरामपुर आगमन / कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था*

BALRAMPUR

आज दिनांक 20.11.2024

https://www.youtube.com/@vacc24news13/videos

 

BALRAMPUR 

*मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद बलरामपुर आगमन / कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था* के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वी0आई0पी0 सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए आश्वत कराया गया कि सभी सुरक्षाकर्मी अपने उच्चाधिकारी गण के निर्देशन में ड्यूटी स्थल पर सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे जिससे किसी भी स्थान पर कोई समस्या उत्पन्न न हो आदि के संबंध में ब्रीफ किया गया।

 

 

BALRAMPUR
BALRAMPUR

 

 

 

तत्पश्चात महोदय द्वारा कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न प्वाइंटों हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, वी0आई0पी0 प्रवेश द्वार, सेफ हाउस, मन्दिर प्रवेश द्वार/परिसर व पार्किंग स्थल तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु बैरियर व्यवस्था आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

इस दौरान *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्नी योगेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री राधे श्याम राय,अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री प्रवीण कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री* एवं जनपदों से आये राजपत्रित अधिकारी मय पुलिस बल उपस्थित रहे।

BALRAMPUR
BALRAMPUR

 

जान मोहम्मद संवाददाता तहसील उतरौला जनपद BALRAMPUR 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *