uttar pradesh अनुप्रिया एएसपी से बोलीं- गुंडई बर्दाश्त नहीं:आपके पास 2 घंटे हैं, वरना योगी से शिकायत करूंगी; घायल कार्यकर्ता से मिलने मिर्जापुर आई थीं
‘पौने 4 बज रहे हैं, 6 बजे तक हमें रिपोर्ट चाहिए..इस केस में क्या हो रहा है। आप लोग कुछ नहीं करेंगे तो फिर देखिए मैं क्या करती हूं? ये गुंडागर्दी जो हो रही है न, ये कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारा जा रहा है, बच्चियों को उठाया जा रहा, ये सब नहीं चल पाएगा, बर्दाश्त नहीं करूंगी।’
यह बात केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही। मिर्जापुर पहुंचीं अनुप्रिया काफी गुस्से में दिखीं। एएसपी नितेश सिंह को उन्होंने मौके पर बुलाया। कार्यकर्ता के बेड के बगल में बैठकर एसपी सिटी से कहा- आप तो और महान हैं, आप तो अब आ रहे हैं। बढ़िया ट्रीटमेंट करवाओ इनका। आप लोगों को जो एक्शन करना है वो करिए, 6 बजे तक का आपको मैं टाइम दे रही हूं। इतना गंदा एटीट्यूड है न आप लोगों का, मतलब मुझे आना पड़ रहा है यहां। इसमें तो आपको खुद ऑन-द-स्पॉट एक्टिव हो जाना चाहिए था। जानकारी होने के बाद आप लोग सो रहे थे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100090653343884
मामला मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव का है। यहां रहने वाले अजय पटेल खेतीबाड़ी करते हैं। साथ ही अपना दल के कार्यकर्ता भी हैं। उनके परिवार वालों ने बताया कि सोमवार देर शाम गांव के कुछ दबंग उनके घर में घुस आए। वो उनके घर में बैठकर शराब पीने लगे। विरोध करने पर पहले तो वो लोग चले गए, लेकिन बाद में फिर से घर में घुस आए।
गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने अजय पटेल के सिर पर लाठी मारी और उनकी पत्नी को भी खूब पीटा। दोनों को मार-मारकर अधमरा कर दिया। फिर नाबालिग बेटी को जबरन खींचकर ले जाने लगे। इस बीच परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। गांव के लोगों ने ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
इस मामले की जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल घायल पार्टी कार्यकर्ता और उसके परिवार वालों से मिलने मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान घायल कार्यकर्ता की पुलिस के सुनवाई न करने पर भड़क गईं। जहां पर परिवार के लोगों ने मंत्री को बताया कि घटना को एक दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा- वो हमारी पार्टी का कार्यकर्ता है। यह विंध्याचल थाना क्षेत्र का मामला है। कार्यकर्ता के साथ घर में घुसकर मारपीट हुई है। बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश की गई। पिता ने विरोध किया तो मार-मारकर उसका सिर फोड़ दिया। मां की हड्डी-पसली तोड़ दी।
इतने बुरे हालात हैं। इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस सो रही है। हमारे यूपी और देश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। बहू-बेटियों के साथ हम कोई भी गलत काम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने निर्देश दिया है, दो घंटे का समय दिया है। अगर एक्शन नहीं हुआ, तो सीधे ये मामला सीएम तक जाएगा।
UTTAR PARDESH की बड़ी खबरें:औरैया में तुम्हारे प्यार में जान दे दूंगी