BIHAR स्कूल से लौट रहे छात्र को बदमाशों ने किया अगवा:मोतिहारी में चॉकलेट का लालच देकर भागे, 6 घंटे में पुलिस ने किया बरामद
https://www.facebook.com/profile.php?id=100090653343884
BIHAR मोतिहारी में बुधवार की शाम स्कूल से लौट रहे एक बच्चे का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के महज छह घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। घटना बिजधरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी सुन्दरापुर वार्ड चार की है। बताया जा रहा है कि राकेश ठाकुर का बेटा अंकित कुमार(8) और उसका अनुशाल प्राथमिक विद्यालय में क्लास दो का छात्र है और सुन्दरापुर वृत्ति टोला में पढ़ता है।
वह तबीयत खराब होने के कारण अपने भाई के साथ स्कूल से घर जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसे चॉकलेट का लालच देकर अपनी बाइक पर बिठा लिया और साहेबगंज की ओर लेकर भाग निकले। जिसके बाद अंकित के छोटे भाई ने इस घटना की जानकारी परिवार को दी, इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के थानों को अलर्ट किया। साहेबगंज-राजपुर मार्ग के पास डायल 112 की गाड़ी देखते ही अपहरणकर्ता ने अंकित को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए।
चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी हैं। उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। अंकित को सुरक्षित वापस लाने में डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक मुनीर आलम, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार और सशस्त्र बल की टीम शामिल रही।
MADHYA PARDESH देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनी दीपावली
BIHAR रेलवे ने 4 जोड़ी नई ट्रेन चलाने की घोषणा की