AYODHYA में योगी ने महिलाओं-बच्चों को दिए गिफ्ट:मलिन बस्ती में गए मुख्यमंत्री, बोले- पर्व और त्योहार अकेले नहीं मनाए जाते
https://www.facebook.com/profile.php?id=100090653343884
यूपी में उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। दिवाली के त्योहार के बहाने प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। नेता-मंत्री भी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। 9 सीटों पर माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया है।
AYODHYA में सीएम योगी मलिन बस्ती पहुंचे। यहां माझी समुदाय की महिलाओं और बच्चों को मिठाई और गिफ्ट बांटे। सीएम योगी ने कहा- दीपावली के शुभ अवसर पर सभी प्रदेश वासियों और अयोध्या की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं। इस बस्ती के सभी बहनों और भाइयों, मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं सुबह श्री हनुमान गढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि पर दिपावली के इस आयोजन के साथ आपके इस मोहल्ले में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।
सीएम योगी ने कहा- दिपावली का पर्व आपके जीवन में इसी तरह हर्ष और उमंग का माहौल लाए। खुशहाली और सुख-समृद्धि आपके परिवार में, समाज और देश में आए। ऐसी कामना करता हूं। पर्व और त्योहार अकेले नहीं मनाया जाता है। समाज के साथ मिलकर सभी कार्यक्रमों को आयोजित करना पड़ता है। कल का दीपोत्सव इसका उदाहरण है। कल जो भी अयोध्या आया, जो भी दीपोत्सव में शामिल हुआ। वो अभिभूत था।