BHOPAL धनतेरस पर भोपाल में 6000 से ज्यादा गाड़ियां बिकेंगी:इंदौर के शोरूम्स में 200 तक की वेटिंग; ग्वालियर में पूरी रात खुले रहेंगे बाजार
BHOPAL- आज धनतेरस यानी धन्वंतरि जयंती के साथ दीपोत्सव शुरू हो गया है। हर तरह की खरीदारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त हैं। त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है। मान्यता है कि इस योग में किए कामों का 3 गुना फल मिलता है। शाम को धन्वंतरि, कुबेर और लक्ष्मी पूजा होगी। यम के लिए दीपदान भी किया जाएगा।
धनतेरस के एक दिन पहले सोमवार शाम उज्जैन के महाकाल मंदिर से दीपोत्सव शुरू हुआ। पं. आशीष पुजारी ने फुलझड़ी से भगवान महाकाल की आरती की। गर्भगृह में दीपक जलाए गए। देशभर में त्योहार-पर्व को सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाने की परंपरा है।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे प्रदेश के बड़े शहरों में धनतेरस के दो दिन पहले से ही मार्केट में भीड़ बढ़ने लगी। आज रियल एस्टेट, सर्राफा, ऑटोमोबाइल्स-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
BHOPAL में रियल एस्टेट में 60 करोड़ से अधिक के सौदे की संभावना एफडीए एमपी के चेयरपर्सन आशीष पांडे के मुताबिक, ‘इस बार पिछले साल के मुकाबले टूव्हीलर्स की बिक्री में 10 प्रतिशत और फोरव्हीलर्स की बिक्री में 5 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि 4500 से अधिक टूव्हीलर और 1500 से 2000 तक फोरव्हीलर बिक सकती हैं।’
राजधानी के चौक बाजार, न्यू मार्केट में कस्टमर्स लगातार आ रहे हैं। शहर के सर्राफा बाजार के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है, ‘आज 5 किलो सोना, 50 किलो चांदी की बिक्री होने की संभावना है। दो दिन से सर्राफा मार्केट में भीड़ है। पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा लोग मार्केट में दिखाई दे रहे हैं।’
क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक का मानना है, ‘इस दिवाली रियल एस्टेट मार्केट में उठाव आएगा। धनतेरस से दिवाली तक 60 करोड़ से अधिक के सौदे हो सकते हैं।’ मंगलम शोरूम के डायरेक्टर एसएस बंसल ने कहा, ‘आज इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले दो दिन से लगातार मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।’
इंदौर के सर्राफा बाजार में रेड कारपेट, ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में भी बूम इंदौर शहर में सर्राफा बाजार रेड कारपेट बिछाकर स्वागत कर रहा है तो बर्तन बाजार में तीन मंजिल तक बर्तन सजाकर रखे गए हैं। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में भी बूम है। शहर के टूव्हीलर्स शोरूम्स में तो 150 से 200 गाड़ियों की वेटिंग है। फोरव्हीलर्स के लिए भी प्री-बुकिंग है। दो दिन से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी उछाल है। लोग टीवी, फ्रिज पसंद कर रहे हैं।
BHOPAL- सर्राफा बाजारों में चांदी के सिक्के से लेकर भगवान की प्रतिमाएं और बर्तन उपलब्ध हैं। लोग लाइट वेट ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। रियल एस्टेट में भी आज शुभ मुहूर्त में कई सौदे होंगे। कपड़ा बाजार में हमेशा की तरह इस बार पहले ही तगड़ी खरीदी हो चुकी है। धनतेरस से दीपावली तक भीड़ और व्यस्तता होने की वजह से अधिकांश खरीदी पहले ही कर ली जाती है।
ग्वालियर में 50 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद ग्वालियर शहर में तीन बड़े सर्राफा बाजार- महाराज बाड़ा, उपनगर मुरार और उपनगर ग्वालियर में हैं। आज पूरी रात ये बाजार खुले रहेंगे।
BHOPAL- शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा के सर्राफा बाजार में रात 9 बजे के बाद यह आलम रहता है कि यहां पैर रखने के लिए जगह तक नहीं होती है। सोना-चांदी के साथ ही हर साल यहां करोड़ों रुपए का स्टील के बर्तन का कारोबार होता है। सर्राफा बाजार में इस बार भी 45 से 50 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए लाइट वेट ज्वेलरी, सोने-चांदी के सिक्के, लक्ष्मी और गणेश जी की कम वजन की प्रतिमाएं बनवाई हैं।
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की बात करें तो 500 कार और 1000 टूव्हीलर बिकने की संभावना है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी 18 से 20 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। पिछले साल 20 करोड़ का कारोबार हुआ था। दीपावली पर नए घर में प्रवेश का विशेष योग रहता है। ऐसे में ग्वालियर में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों ने कोईफिक्स आंकड़ा तो नहीं दिया है लेकिन करीब 200 फ्लैट्स, मकान की प्री बुकिंग हो चुकी है।
BHOPAL- दिवाली पर इस बार बाजार में मिल रही है एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डिजिटल झालर और झूमर। इस तरह देवी-देवताओं और जगुआर की थीम पर बनी ज्वेलरी भी ट्रेंड में है। एक ऐसी वाशिंग मशीन है, जो आपके कपड़े धोने के पैटर्न को खुद मॉनिटर करेगी तो एक स्मार्ट रिंग भी है, जो आपके फिटनेस को लगातार ट्रैक करेगी।
दिवाली पर घर को रोशन करने के लिए एलईडी लाइट वाली झालर लगाना अब पुरानी बात हो गई है। इस बार बाजार में मिल रही है एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डिजिटल झालर और झूमर। जिन्हें घर के भीतर और बाहर दोनों जगह यूज किया जा सकता है।
इस तरह देवी-देवताओं और जगुआर की थीम पर बनी ज्वेलरी भी ट्रेंड में है। एक ऐसी वाशिंग मशीन है जो आपके कपड़े धोने के पैटर्न को खुद मॉनिटर करेगी तो एक स्मार्ट रिंग भी है जो आपके फिटनेस को लगातार ट्रैक करेगी।
इस बार दीपावली के त्योहार को खास बनाने के लिए कई कंपनियों और ज्वेलर्स ने ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत और फीचर आपको चौंकाएंगे।
KERALA के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर
इस स्टोरी में पढ़िए ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में…
BHOPAL मोबाइल से ऑपरेट होने वाली AI बेस्ड शेंडलेयर लाइट झूमरवाला लाइट हाऊस ने ऐसी डिजिटल शेंडलेयर लाइट (झालर) बनाई है जो एआई बेस्ड है। अभी तक इसका इस्तेमाल लाइटिंग शो में किया जाता रहा है। अब इसे घरों के लिए डिजाइन किया है। झूमरवाला लाइट हाउस के मालिक अरविंद कुमार साहू बताते हैं कि शेंडलेयर की टेक्नोलॉजी यूरोप की है। इसका हार्डवेयर चीन से मंगाया है और सॉफ्टवेयर भोपाल में तैयार किया है।
BHOPAL- साहू के मुताबिक ये लाइट वाई-फाई से कनेक्ट होती है। कस्टमर अपने मोबाइल के जरिए अनगिनत डिजाइन, पेंटिंग और थ्रीडी पेंटिंग बना सकते हैं। वे कहते हैं कि एआई बेस्ड शेंडलेयर लाइट सिर्फ भोपाल में उपलब्ध है। इसे घर के बाहर या भीतर दीवार से सटाकर सजावटी लाइट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
साहू के मुताबिक एआई बेस्ड शेंडलेयर लाइट मेंटेनेंस फ्री है। धूल की वजह से इसकी क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता। साथ ही इसकी लंबाई और ऊंचाई को एडजस्ट किया जा सकता है। बिजली की नाम मात्र की खपत होती है। फिलहाल इसकी कीमत ढाई लाख रुपए है, लेकिन जल्द ही इसमें और रिसर्च कर इसे ऐसे दामों पर लाया जाएगा, जिससे मिडिल क्लास फैमिली भी यूज कर सके।
सोने की हनुमान रिंग, तिरंगे के साथ अशोक स्तंभ भगवान राम जब रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे तब उनके स्वागत में अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था। इसी साल अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। बाजार भी इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं है। राजधानी के स्वर्ण प्रभा ज्वेलर्स ने अंगूठियों का लेटेस्ट कलेक्शन रामायण की थीम पर तैयार किया है।
इस कलेक्शन में राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति वाली अंगूठी भी है। 6 ग्राम सोने से बनी अंगूठी पर हनुमान जी की सोने की मूर्ति बनी है। इसकी कीमत 63 हजार रुपए है।
अशोक स्तंभ और जगुआर वाली रिंग का भी अट्रैक्शन अंगूठी कलेक्शन में हनुमान जी वाली अंगूठी के अलावा तिरंगे के साथ सोने से बने अशोक स्तंभ की अंगूठी है। शोरूम के ओनर अमित अग्रवाल बताते हैं कि यह रिंग खास ऑर्डर पर बनाई गई है। 12 ग्राम सोने से बनी रिंग की कीमत 1.5 लाख रुपए है। इसके अलावा जगुआर रिंग भी डिमांड में है। इसे बनाने में 9 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए है।
इस दीपावली हमने गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर कई इंटरेस्टिंग ऑफर्स कस्टमर्स के लिए रखे हैं। मिनिमम एक ग्राम सोने की खरीद पर भी 2 हजार रुपए कीमत का सोने का सिक्का फ्री दे रहे हैं।
ट्रेडिशनल लुक के लिए टेंपल ज्वेलरी और लक्ष्मी की मूर्ति का हार इस बार देवी – देवताओं और मंदिर वास्तुकला की थीम पर बनी ज्वेलरी का भी ट्रेंड है। फेस्टिव सीजन में इंडियन कल्चर और ट्रेडिशनल लुक के लिए ये महिलाओं को पसंद आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी जी की प्रतिमा वाले नेकलेस को खास तौर पर डिजाइन किया गया है।
इसे केरल के टेंपल आर्ट लुक में डिजाइन किया गया है। इस नेकलेस को बनाने के लिए 63 ग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ है। यह पूरी तरह से हैंडमेड है और इसकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है।
मल्टीपर्पज टेबल लैंप, मोबाइल चार्जर के साथ म्यूजिक प्लेयर भी मार्केट में ऐसा टेबल लैंप भी है जो चार तरीके से काम करता है। इसे 4 इन 1 टेबल लैंप कह सकते हैं। यह लकड़ी से बना 600 ग्राम का लैंप है, जिसमें टच कंट्रोल लाइट सिस्टम है। लाइट की ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए लाइट के बार पर एक बार क्लिक करना होता है।
इसके साथ ही इसमें पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और वायरलेस चार्जर इनबिल्ट है। लैंप पर स्मार्टफोन को चार्ज भी किया जा सकता है। इस फंक्शन का इस्तेमाल करते समय एलईडी लैंप को चार्जिंग कंडीशन में रखना होता है। लैंप का लाइट बार 180 डिग्री तक घूम सकता है, जिसे मोबाइल होल्डर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें एक एनालॉग वॉच भी दी हुई है।
वॉशिंग मशीन, जिसमें महीने में एक बार डिटर्जेंट का इस्तेमाल सैमसंग ने नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जो एआई बेस्ड है। इसमें महीने में एक बार ही वॉशिंग पाउडर डालने की जरूरत है। सैमसंग कंपनी के डीलर ने बताया कि ये वॉशिंग मशीन पिछली दस से 15 धुलाई के आधार पर कपड़े धोने के पैटर्न को समझ लेती है।
इसके बाद मशीन का एआई एल्गोरिथम इस आधार पर डिटर्जेंट की मात्रा तय कर लेता है। इसका ऑटो डिस्पेंस यूनिट एक महीने की धुलाई के लिए डिटर्जेंट रखता है, जो प्रति सप्ताह 2 से 3 धुलाई (5 किग्रा लोड/ मानक उपयोग) पर आधारित है। वॉशिंग मशीन वाईफाई से लैस है। आप अपने स्मार्ट फोन पर ऐप के जरिए धुलाई से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। मशीन को कंट्रोल भी कर सकते हैं।
इसकी कीमत ₹58,000 हैं। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स या नजदीकी सैमसंग स्टोर से खरीद सकते हैं।
अब आ गई स्मार्ट रिंग, पढ़ेगी दिल की धड़कन दीपावली पर सैमसंग ने अपनी पहली गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) लॉन्च कर दी है। हेल्थ एआई फीचर के साथ आ रही स्मार्ट रिंग गिफ्ट के लिए भी शानदार ऑप्शन है। सैमसंग कंपनी के डीलर ने बताया कि ये तीन कलर (टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड) में उपलब्ध है।
रिंग 9 अलग-अलग साइज (5 से 13) में आती है। स्मार्ट रिंग से हृदय गति, ऊर्जा स्तर, नींद, तनाव के स्तर और एक्टिविटी के साथ ही बहुत कुछ ट्रैक किया जा सकता है। गैलेक्सी रिंग बेहद हल्की है। ऐसे डिजाइन के साथ आसानी से पूरा दिन पहना जा सकता है। रिंग के लिए अभी कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। ये कंपनी के स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
चीजों को रखकर भूल जाने का टेंशन नहीं यदि आप भी अपनी चीजों को रखकर भूल जाते हैं तो आपके लिए एप्पल एयरटैग परफेक्ट डिवाइस है। एप्पल एयरटैग की मदद से आप किसी भी चीज जैसे वॉलेट, चाबी या बैक पैक जैसी चीजों की लोकेशन पर नजर रख सकते हैं। यानी इसे लगाने के बाद कोई भी चीज खो नहीं सकेगी। आप उसे तुरंत ट्रैक कर सकेंगे। इसे एप्पल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
एप्पल एयरटैग एक छोटी सी डिवाइस है जो ऐप की मदद से काम करती है। इसे सेटअप करने और काम करने के लिए एक iOS डिवाइस या आईफोन की आवश्यकता होती है। यह डिवाइस मोबाइल में गूगल मैप पर आपके सामान की लोकेशन बता देगा।