PUNE टेस्ट- न्यूजीलैंड ने भारत को 359 का टारगेट दिया दूसरी पारी में 255 रन बनाए
जायसवाल की फिफ्टी गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
PUNE- न्यूजीलैंड की टीम ने पुणे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 359 रन का टारगेट दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। जायसवाल ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल सैंटनर ने विल यंग के हाथों कैच कराया। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत 198/5 के स्कोर से की और टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई।
SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC
PUNE- रवींद्र जडेजा ने ऐजाज पटेल (1 रन), मिचेल सैंटनर (4 रन) और टॉम ब्लंडेल (41 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि आर अश्विन ने टिम साउदी (शून्य) को आउट किया। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। शुक्रवार को टॉम लैथम 86, विल यंग (23 रन), डेरिल मिचेल 18, डेवोन कॉन्वे 17 और रचिन रवींद्र 9 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई थी। गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।