IRAN सैन्य अड्डों पर सुबह 5 बजे तक इजराइली हमले मिसाइल फैक्ट्रियों पर रॉकेट दागे

IRAN

IRANI सैन्य अड्डों पर सुबह 5 बजे तक इजराइली हमले मिसाइल फैक्ट्रियों पर रॉकेट दागे

IRAN
IRAN

20 ठिकाने तबाह 25 दिन बाद लिया 200 मिसाइलों का बदला

 इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद शनिवार तड़के पलटवार किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल हैं। तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के पास भी हमला हुआ है। हमले स्थानीय समयानुसार देर रात 2:15 बजे शुरू हुए और तड़के 5 बजे तक जारी रहे।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLICSUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

IRAN
IRAN

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रात में 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा

हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। ईरान ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान और ईलाम राज्यों में हुए। इसमें से कई हमले को हवा में ही रोक दिया गया, इसलिए बहुत कम नुकसान हुआ।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

 IRAN
IRAN

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *