DELHI इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी सोना 605 रुपए बढ़कर 78,015 रुपए पर पहुंचा

DELHI

DELHI इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी सोना 605 रुपए बढ़कर 78,015 रुपए पर पहुंचा

DELHI
DELHI

चांदी 95,800 रुपए प्रति किलो बिक रही

DELHI- इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 19 अक्टूबर को सोना 77,410 रुपए पर था, जो अब (26 अक्टूबर) को 78,015 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 605 रुपए बढ़ी है।

DELHI
DELHI

DELHI- वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 92,283 रुपए पर थी, जो अब 95,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 3,717 रुपए बढ़ी है। इससे पहले इसी हफ्ते 23 अक्टूबर को सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *