DELHI ट्रूडो ने फर्स्ट नीति का ऐलान किया काबिल लोग नहीं मिले विदेशी स्टाफ रखने से पहले बताना होगा

DELHI

 ट्रूडो ने कनाडा फर्स्ट नीति का ऐलान किया काबिल लोग नहीं मिले

विदेशी स्टाफ रखने से पहले बताना होगा भारतीय छात्रों पर असर पड़ेगा

DELHI
DELHI

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने 2025 से विदेशी अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। उन्होंने इसे ‘कनाडा फर्स्ट’ का नाम दिया है। ट्रूडो ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बताया कि कंपनियों को नौकरी में अब कनाडाई नागरिकों को प्राथमिकता देनी होगी। कनाडा की कंपनियों को अब विदेशी अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी पर रखने से पहले ये बताना होगा कि उन्हें कनाडा का योग्य नागरिक नहीं मिला। ट्रूडो ने कहा कि यह निर्णय ‘अस्थाई’ है और कनाडा की आबादी में हो रहे इजाफे को रोकने के लिए लिया गया है।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रूडो सरकार के इस फैसले से प्रवासी और युवाओं के बीच बेरोजगारी बढ़ सकती है। भारतीय छात्र शॉपिंग मॉल, फूड स्टोर और रेस्त्रां में काम कर रहे हैं। कनाडा में 2023 में भारतीय अस्थाई वर्करों की संख्या सबसे ज्यादा थी। कुल 1.83 लाख अस्थाई कर्मचारियों में से 27 हजार भारतीय थे।

CANADA- ट्रूडो सरकार ने 2022 में कोरोना महामारी के बाद मजदूरों की कमी के चलते नए नियम बनाए थे। तब इसे अस्थाई विदेशी कर्मचारी कार्यक्रम नाम दिया गया। इसमें गैर-कनाडाई लोगों को रोजगार से जुड़े प्रतिबंधों में राहत दी गई। इसके अलावा उनकी सैलरी में भी इजाफा किया गया। सरकार के इस कदम का भारतीय छात्रों को खूब फायदा हुआ। वहां गए छात्र अपनी पढ़ाई के अलावा पार्ट टाइम नौकरी करने लगे। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो सरकार के फैसले के बाद कई भारतीय छात्रों ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बजाय कनाडा यूनिवर्सिटी को चुना। विदेश मंत्रालय के मुताबिक 2024 में लगभग 13,35,878 भारतीय छात्र विदेशों में पढ़ रहे हैं। इसमें से सबसे ज्यादा कनाडा में 4.27 लाख छात्र हैं।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

DELHI
DELHI

CANADA- कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स की डायना वेलास्को ने सरकार के फैसले पर चिंता जताई। रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी देने का देश को फायदा हुआ। हम कोरोना के बाद आई मंदी से निपटने में कामयाब रहे, लेकिन अब जो हम फैसले ले रहे हैं इससे बिजनेस कम्युनिटी में गलत संदेश जा रहा है। अगर हमें ज्यादा विदेशी निवेश चाहिए तो हमें ज्यादा काबिल लोगों की जरूरत होगी।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

https://x.com/irealrajkumar

DELHI
DELHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *