Sagar मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार:
https://youtu.be/kal_nrmobB0?si=y9tNYI_Fat3CpLJe
सागर में लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा
Sagar की बंडा थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे तीन आरोपियों को कांटी रोड पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट की बाइक, नकद रुपए और मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को फरियादी बखत सिंह पिता रघुनाथ सिंह यादव निवासी ग्राम निहानी ने थाने आकर शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह ग्राम निहानी बाइक से जा रहा था। रास्ते में ग्राम क्वायला पेट्रोल पंप के आगे पुलिया के पास सागर-छतरपुर मार्ग पर तीन युवक मिले। उन्होंने बाइक को रोका।
फरियादी के साथ मारपीट कर दो हजार रुपए नकद, मोबाइल और बाइक छीनकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। रास्तों पर चेकिंग लगाई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलते ही एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध कांटी की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
पुलिस देख बदमाश भागे। जिन्हें पीछाकर पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आकाश पिता रमफू उर्फ रामप्रसाद अहिरवार उम्र 20 साल और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम हेमराज पिता नन्नेभाई अहिरवार, दीपक उर्फ आशीष पिता गणेश अहिरवार सभी निवासी बंडा होना बताया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल, बाइक और नकद रुपए जब्त किए गए हैं। कार्रवाई टीम में बंडा थाना प्रभारी नसीर फारुकी, एसआई केएस ठाकुर, एएसआई भारत सिंह, प्रआर दिलीप अग्निहोत्री, आरक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा, राहुल पटेल, सतीश राज समेत अन्य शामिल थे