bhopal PM के मन की बात में डिंडोरी, छतरपुर की तारीफ:

bhopal

bhopal PM के मन की बात में डिंडोरी, छतरपुर की तारीफ:

https://youtu.be/kal_nrmobB0?si=y9tNYI_Fat3CpLJe

डिंडोरी में महिलाओं ने तालाब बनाकर की फिश फार्मिंग, छतरपुर में गांव की बदली तस्वीर

bhopal
bhopal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में मप्र के छतरपुर और डिंडौरी जिलों में जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की तारीफ की। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के शुरुआत में कहा कि मन की बात को 3 अक्टूबर को 10 साल पूरे हो रहे हैं।

PM बोले- बारिश का मौसम बताता है जल संरक्षण कितना जरूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- पिछले कुछ सप्ताह से देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश का मौसम हमें याद दिलाता है कि जल संरक्षण कितना जरूरी है। बारिश के दिनों में बचाया गया पानी जल संकट के दिनों में मदद करता है। पानी के संरक्षण को लेकर कई लोग नई पहल कर रहे हैं।

डिंडोरी में महिलाओं ने तालाब बनाकर बदली जिंदगी मोदी ने कहा- कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है, तो कहीं जलशक्ति नारी शक्ति को मजबूत करती है। मप्र के दो बडे़ प्रेरणादायी प्रयासों की मुझे जानकारी मिली। डिंडोरी के रायपुरा गांव में बडे़ तालाब के निर्माण से भू जल स्तर काफी बढ़ गया। इसका फायदा गांव की महिलाओं को मिला। यहां शारदा आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओं को नया व्यवसाय मिल गया। इन महिलाओं ने गांव में फिश पार्लर शुरू किया है। जहां होने वाली मछलियों की बिक्री से आय बढ़ रही है।

महिलाओं ने पुराने तालाब से बदली गांव की सूरत पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास सराहनीय है यहां खौंप गांव का बड़ा तालाब जब सूखने लगा, तो महिलाओं ने इसे पुर्नजीवित करने का बीड़ा उठाया। हरी बगिया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तालाब से बड़ी मात्रा में गाद निकाली। उसका उपयोग बंजर जमीन पर फूड फॉरेस्ट तैयार करने के लिए किया। इन महिलाओं की मेहनत से न सिर्फ तालाब में खूब पानी भर गया, बल्कि फसलों की उपज भी बढ़ी है। देश के कोने-कोने में जल संरक्षण के लिए हो रहे ऐसे प्रयास पानी के संकट से निपटने में मददगार साबित होने वाले हैं।

3 अक्टूबर को 10 साल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। 2014 में 3 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। तब विजयादशमी का दिन था। यह बेहद सुखद संयोग है कि इस बार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *