बीजेपी ने जीता MCD स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव, वोटिंग में नहीं शामिल हुए कांग्रेस और AAP के पार्षद
दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. बता दें, स्थायी समिति के अंतिम सदस्य का चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तेज नोक झोंक के साथ शुरू हुआ. इसके बाद सदस्यों को मतदान किया. वोटों की गिनती में बीजेपी ने बाजी मार ली. बीजेपी प्रत्याशी सुंदर सिंह को विजेता घोषित किया गया. इस जीत के साथ ही एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. यानी अब कमेटी का अध्यक्ष बीजेपी से होगा.
बीजेपी के सुंदर सिंह के कुल 115 वोट मिले, जबकि विरोध में एक वोट भी नहीं पड़े. इसके साथ ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं छठी एमसीडी स्थायी समिति सीट पर सुंदर सिंह तंवर की जीत पर बीजेपी पार्षद राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. AAP को पता था कि वे फ्लोर टेस्ट वो हार जाएंगे इसलिए उन्होंने युद्ध का मैदान छोड़ दिया. आम आदमी पार्टी झूठ बोलने में अच्छी है.वे अदालत जा सकते हैं लेकिन अदालत हमेशा उनकी खिंचाई करती है.